So many people ask me, hows married life.. here's an attempt to answer them!!
यहाँ का माहौल बहुत जुदा-जुदा है,
आखिर अब भाई शादी-शुदा है..!!
अब तो सुबह अपनी मेहनत से शुरू होती है,
क्या फरक पड़ता है, अगर दुनिया तब सोती है,
देर से उठने के नियम को अपना अलविदा है,
आखिर अब भाई शादी-शुदा है..!!
पति के नाम पे अंग्रेजो के ज़माने का जेलर पाया है,
माँ का प्यार क्या होता है, अब समझ में आया है,
अब तो अपने हाल का मालिक खाली खुदा है,
आखिर अब भाई शादी-शुदा है..!!
एक वो दिन थे जब भाई कुंवारा था,
सुबह से रात तक दोस्तों का फ़ोन गंवारा था,
अब रात के दस बजे भाई की दोस्तों को बिदा है,
आखिर अब भाई शादी-शुदा है..!!
लाइफ पार्टनर भाई का एक दम कुटी (cutie ) पायी है,
पर मूड फिसलने का चांस बिडू का बहुत हाई है,
पर फिर भी दिल अपुन का उसपे फुल्टू फ़िदा है,
आखिर अब भाई शादी-शुदा है..!!