पिंजरा तोड़ के उड़ जाना है ज़िन्दगी
किनारे से बार बार टकराना है ज़िन्दगी
लपलपाते दिए की तरह जलना हो तो भी जियो
क्योंकि तम में जगमगाना है ज़िन्दगी
आँख में ठहरे आंसू की तरह
कभी कभी ठहर जाना है ज़िन्दगी
तो कभी कभी तूफान बनके कहर ढाना है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी ऊंचाई में है
ज़िन्दगी गहराई में है
ज़िन्दगी अच्छे बर्ताव में है
ज़िन्दगी उतार चड़ाव में है
कुछ नया बनाना है ज़िन्दगी
जो न चले उसे मिटाना है ज़िन्दगी
खुशियों को बाहें पसार बुलाना है ज़िन्दगी
और चाहे जैसा भी हो मौसम,
हर हाल में मुस्कुराना है ज़िन्दगी.
(Jan 4, 11)